श्री गडकरी कर रहे लोगों से झूठा वादा टोल टैक्स समाप्त होने के बजाय और बढ़ रहे रेट,कांग्रेस ने की बड़े हुए टोल टैक्स समाप्त करने की मांग

पंडित रघुनंदन समाधियां प्रधान संपादक मां भगवती टाइम्स         

देवास / एक और लोकसभा में केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी कह रहे हैं कि 60 किलोमीटर के दायरे में एक से अधिक टोल बूथ नहीं होगा बावजूद 60 किलोमीटर के दायरे में एक से अधिक टोल बूथों पर आज भी वाहन चालकों को भुगतान करना पड़ रहा है कांग्रेस द्वारा उनके दिए गए वक्तव्य को लेकर उन्हें याद दिलाते हुए पत्र भी लिखा गया लेकिन उसके बावजूद भी उनकी घोषणा पर उनके द्वारा कोई अमल नहीं किया गया।      

             

दूसरी और देवास इंदौर देवास भोपाल के बीच वर्तमान में चल रहे टोल टैक्स प्लाजा पर वाहनों पर लगने वाले टोल टैक्स को और बढ़ाया गया है । शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी व कार्यकारी अध्यक्ष प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने बताया कि वर्तमान टोल टैक्स की जो दरे निर्धारित की गई है उसके अनुसार इसके अंतर्गत पहले कार पर 65  रुपए लगते थे जो आप 95 रुपए किए गए हैं वही कमर्शियल वाहन पर 105 रुपए की जगह 155 रुपए, बस ट्रक पर 225  रुपए की जगह 360  रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है। 

इसी के साथ मांगलिया से देवास आने के बीच पहले कार पर 20  रुपए लगते थे अब 25  रुपए किए गए हैं। कमर्शियल वाहन पर 30  रुपए बड़ा कर 40  रुपए वही ट्रक ,बस पर 65 रुपए से 80  रुपए की मूल्य वृद्धि की गई है। कांग्रेस ने मांग की है कि एक और केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री श्री गडकरी जी टोल टैक्स समाप्त करने की बात कर रहे हैं दूसरी ओर टोल टैक्स पर लगने वाली वर्तमान दर को बढ़ाया गया है जो कि अनुचित है कांग्रेस की मांग है कि या तो नितिन गडकरी 60 किलोमीटर दायरे में अपने टोल टैक्स समाप्त करने के निर्णय पर अमल करें या वर्तमान में बढ़ाई जा रही दर को शीघ्र ही स्थगित करें।

Post a Comment

0 Comments