दिनांक- 21. 01.2025 की देवास जिला पुलिस प्रशासन की विभिन्न अभियानों के तहत प्रभावी एवम सराहनीय कार्यवाहियां

पंडित रघुनंदन समाधिया प्रधान संपादक मां भगवती टाइम्स 

 दिनांकः- 21.01.2025*

*देवास पुलिस द्वारा जारी “ऑपरेशन त्रिनेत्रम-एक कैमरा जिला की सुरक्षा के नाम” के तहत चौकी डबलचौकी थाना बरोठा पुलिस ने संवेदनशील व व्यस्ततम इलाक़ों में जन-अभिप्रेरण उपरांत लगवाए सीसीटीव्ही कैमरा*।

*कैमरा लगवा कर क़ानून-व्यवस्था प्रवर्तन एवं क्राइम प्रिवेंशन में पुलिस के सहभागी बने सजग जन-प्रहरियों को पुलिस ने किया सम्मानित*

माननीय मुख्यमंत्री महोदय मध्यप्रदेश शासन श्री मोहन यादव की मंशानुरूप एवं पुलिस महानिदेशक महोदय श्री कैलाश मकवाना के मार्गदर्शन में अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक महोदय उज्‍जैन ज़ोन श्री उमेश जोगा एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय उज्‍जैन रेंज श्री नवनीत भसीन द्वारा अपराधों की रोकथाम एवं उनके त्वरित निराकरण को सुनिश्चित करने तथा आम जनता को सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के उद्देश्य से अधिक से अधिक सीसीटीव्ही कैमरा स्थापित करने हेतु सभी जिला पुलिस इकाइयों को निर्देशित किया गया है ।

इसी तारतम्य में जिला देवास में पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा *“ऑपरेशन त्रिनेत्रम”* प्रारंभ किया गया है जिसके अंतर्गत जिला पुलिस द्वारा लगातार जिलेवासियों को स्वेच्छापूर्वक अधिक से अधिक सीसीटीव्ही कैमरा स्थापित करने हेतु अभिप्रेरित किया जा रहा है । पुलिस कप्तान के नेतृत्व में सभी थाना प्रभारी एवं एसडीओपी गली-मोहल्ला-गाँव-क़स्बे में लगातार भ्रमण कर आम जनता,व्यापारी वर्ग, स्थानीय जन-प्रतिनिधि एवं ग्रामीण तथा नगरीय निकायों को सीसीटीव्ही कैमरा की महत्ता के बारे में समझाइश देकर ज्यादा से ज्यादा कैमरा स्थापित करने हेतु अभिप्रेरित कर रहे हैं।

इसी अनुक्रम में दिनांक 20/01/2025 को उप पुलिस अधीक्षक (एलआर) श्री संजय शर्मा एवं थाना प्रभारी बरोठा श्री प्रदीप राय एवं चौकी प्रभारी डबलचौकी श्री मयंक वर्मा के उल्लेखनीय अभिप्रेरण पर चौकी डबलचौकी क्षेत्र के इंदौर-नेमावर हाईवे पर ग्राम राघौगढ़ के मुख्य तिराहे पर कुल 02 नवीन सीसीटीव्ही कैमरे स्थापित किए गए है । सीसीटीव्ही कैमरे लगवा कर पुलिस कार्यप्रणाली में अहम सारथी बनने पर अजय सिंह एवं जितेन्द्र सिंह को उप पुलिस अधीक्षक (एलआर) श्री संजय शर्मा द्वारा प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया ।

पुलिस कप्तान ने बताया कि “सीसीटीव्ही कैमरा” जहाँ एक तरफ़ अपराधियों पर अंकुश लगाते हैं,वहीं दूसरी तरफ़ किसी अपराध के घटित होने के उपरांत अपराधियों की त्वरित पहचान में भी बड़ी मदद करते हैं। इसी के साथ सीसीटीव्ही फुटेज, पुलिस विवेचना में अहम साक्ष्य बनते हैं जिनके आधार पर न्यायालय से अपराधियों को कठोरतम दंड दिलाने में भी पुलिस को मदद मिलती है । थाना बरोठा के चौकी डबलचौकी क्षेत्र के ग्राम टिनोनिया के मुख्य तिराहा पर माता मंदिर के सामने क्षेत्रवासियों के द्वारा सीसीटीव्ही कैमरे लगाने का यह प्रयास जिले के नागरिकों को “ऑपरेशन त्रिनेत्रम” के तहत और अधिक कैमरा लगाने हेतु प्रेरित करेगा ।  

पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के अनुसार *“ऑपरेशन त्रिनेत्रम”* की ख़ास बात यह है कि जिला पुलिस के अभिप्रेरण उपरांत स्वयं जिलेवासियों द्वारा अधिक से अधिक संख्या में सीसीटीव्ही कैमरा लगवाने हेतु पुलिस को सहयोग प्रदान किया जा रहा है । सीसीटीव्ही कैमरा का स्थान स्थानीय पुलिस द्वारा किए गए “सुरक्षा-ऑडिट” के आधार पर निर्धारित किया जा रहा है,उक्त सुरक्षा ऑडिट में महिलाओं/बच्चियों के साथ होने वाली छेड़छाड़ की जगहों,चोरी नक़बज़नी के संवेदनशील क्षेत्रों,व्यस्ततम इलाक़ों जैसे बस स्टैंड/सराफ़ा बाज़ार आदि को वैज्ञानिक ढंग से चिह्नित किया गया है । साथ ही उक्त समस्त सीसीटीव्ही कैमरा को एक नेटवर्क में जोड़ते हुवे उसका लाइव फीड भी स्थानीय थाना पर दिया जा रहा है जहां से पुलिसकर्मीयों के द्वारा सतत निगाह गाँव /क़स्बों में रखी जा रही है । इस अभियान को अपने शुरुआती दिनों में ही स्थानीय जनता का बेहद सकारात्मक सहयोग प्राप्त हो रहा है ।

*उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक देवास के नेतृत्व में जिला देवास  में 1 नबम्‍बर 2024 से प्रारंभ किए गए “ऑपरेशन त्रिनेत्रम-एक कैमरा जिला की सुरक्षा के नाम” के तहत अब तक जिला में कुल 440 सीसीटीव्ही कैमरा स्थापित किए जा चुके हैं । आम जनों की सुरक्षा हेतु देवास पुलिस का यह अभियान आगामी दिनों में भी जारी रहेगा*।


ऑपरेशन हवालात” के तहत देवास पुलिस की प्रभावी कार्यवाही* 

                  *थाना बागली के द्वारा चेक बाउंस संबंधी मामले में 09 वर्षों से फरार स्थाई वारंटी आरोपी इख्तियार पिता सत्तार खान उम्र 48 वर्ष निवासी खातेगांव को गिरफ्तार किया* । 

                जिला पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा 01 नवम्‍बर 2024 से सम्‍पूर्ण जिलें मे *“ऑपरेशन हवालत”* की शुरूआत  की गई है । जिसके अंतर्गत लंबे समय से फरार इनामी बदमाशों की की गिरफ्तारी पर जोर दिया जा रहा है। साथ ही गंभीर अपराधों मे फरार आरोपियों की त्‍वरित गिरफ्तारी को भी सुनिश्चित किया जा रहा है। 

              इसी अनुक्रम में थाना बागली के द्वारा संबंधी प्रकरण में प्रकरण क्रमांक 354/2016 धारा 138 NIA के उक्‍त प्रकरण का आरोपी लगभग 09 वर्षों से लगातार पुलिस गिरफ्त से दूर चल रहा था । अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक (यातायात/ग्रामीण) श्री हरनारायण बाथम के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बागली सुश्री सृष्टि भार्गव के निर्देशन में थाना प्रभारी बागली श्रीमती मनीषा दांगी के नेतृत्व में *“ऑपरेशन हवालत”* के तहत विशेष टीम गठित की थी। जो कि मुखबिर तंत्र एवं तकनीकी साक्ष्‍यों के आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयत्नशील थी ।  

             दिनांक 21.01.2025 को पुलिस को पुख्‍ता सूचना मिली फरार स्थाई वारंटी आरोपी को ‍देवास में देखा गया है । जिस पर तत्‍काल पुलिस अधीक्षक ने आरोपी की धरपकड़ हेतु टीम को रवाना किया । उक्‍त टीम ने सफलता पूर्वक आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्‍यायालय के समक्ष पेश किया ।  

 *उल्लेखनीय है कि देवास पुलिस द्वारा “ऑपरेशन हवालात” के तहत 1 नवम्‍बर 2024 से आज दिनांक तक 197 फरार/स्थाई/गिरफ्तारी वारंटी को गिरफ्तार किया जा चुका है जिन पर कुल 42,000/- रुपए का ईनाम उद्घोषित था* ।


             दिनांक: 21.01.2025

*सड़क सुरक्षा माह की थीम “परवाह” के अन्तर्गत यातायात पुलिस देवास ने स्कूली बच्चों को दी यातायात नियमों के संबंध में जानकारी*।

*संक्षिप्त विवरण:*-  पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद द्वारा शहर में यातायात नियमों के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु सड़क सुरक्षा अभियान प्रारंभ किया गया है। इस अभियान की थीम जनवरी माह में “परवाह” रखी गई है, जिसके अंतर्गत आमजन को यातायात नियमों का पालन करने और यातायात सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं । इस क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात/ग्रामीण) श्री हरनारायण बाथम के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी यातायात श्री पवन बागड़ी के निर्देशन में सूबेदार राहुल चन्देले के नेतृत्व में यातायात पुलिस टीम ने  BCM स्कूल देवास में सड़क सुरक्षा माह की थीम “परवाह” के तहत एक सड़क सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया । इस कार्यक्रम में यातायात टीम ने बच्चों को हेलमेट पहनने,सीट बेल्ट लगाने, धीमी गति से वाहन चलाने और यातायात नियमों का पालन करने के संबंध में जानकारी दी। बच्चों ने भी कार्यक्रम के दौरान उत्साहपूर्वक प्रश्न पूछे, जिनका उत्तर यातायात टीम द्वारा दिया गया, जिससे बच्चों के मन में उत्पन्न यातायात से संबंधित सभी सवालों का समाधान हुआ । बच्चों और विद्यालय स्टाफ से यह संकल्प दिलवाया गया कि वे स्वयं यातायात नियमों का पालन करेंगे और अपने परिवारजनों तथा मित्रों को भी यातायात सुरक्षा के प्रति जागरूक करेंगे।


                      दिनांक - 21.01.2025*

*आपराधिक इतिहास रखने वाले 03 अनावेदकगण को देवास पुलिस ने करवाया ₹03 लाख रुपये की राशि से बाउण्ड ओवर*

                *आदतन अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु जारी “ऑपरेशन पवित्र” के तहत की गई प्रभावी कार्यवाही,दोबारा अपराध करने पर जमा करना होगी बाउण्ड राशि या जाना होगा जेल*।

           पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद द्वारा ज़िले में 360-पुलिसिंग के अंतर्गत "ऑपरेशन पवित्र" की शुरुआत की गई है, जिसके तहत आसामाजिक तत्वों एवं आदतन अपराधियों को शांति कायम रखने हेतु अधिक से अधिक राशि से बीएनएसएस के प्रावधानों के तहत बाउंड ओवर किया जा रहा है एवं बाउंड ओवर अवधि में पुनःशांति भंग करने पर धारा 141 बीएनएसएस के तहत प्रभावी कार्रवाई करते हुए आदतन बदमाशों से बाउण्ड राशि भरवाई जा रही है अथवा राशि ना भरने पर उन्हें जेल भेजा जा रहा है ।

                          इसी तारतम्य मे थाना सोनकच्छ द्वारा आपराधिक इतिहास रखने वाले अनावेदकगण 01.अर्जुन पिता हीरालाल राठौर उम्र 29 साल निवासी ग्राम कुमारिया राव 02.अमन उर्फ चुन्नु खां उम्र 19 साल निवासी सोनकच्छ 03.अजय पिता विष्णुप्रताप सोनेल निवासी सांवेर को 01 वर्ष की अवधि के लिये 01-01 लाख रुपये की राशि से फाइनल बाउण्ड ओवर करवाया गया ।

                   थाना प्रभारी सोनकच्छ श्री श्यामचंद्र शर्मा के द्वारा बताया गया कि अनावेदकगणों द्वारा आए दिन आमजन के साथ मारपीट कर लड़ाई-झगड़ा कर अशांति फैलाई जा रही थी जिसके चलते इनके विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर बीएनएसएस प्रावधानों के तहत फाइनल बाउण्ड ओवर आदेश कार्यपालक मजिस्ट्रेट न्यायालय से प्राप्त किए गए हैं ।

                         पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद ने बताया कि "ऑपरेशन पवित्र" का उद्देश्य जिले में जन सामान्य को आदतन अपराधियों से भय मुक्त रखना है । इसके तहत आपराधिक इतिहास वाले ऐसे बदमाशों को चिन्हित कर शांति क़ायम रखने हेतु बाउण्ड भरवाया जा रहा है जिनके चलते आम जन में भय बना रहता है और जिनके विरुद्ध जनता शिकायत करने से भी परहेज़ करती है । उक्त बदमाशों को चिन्हित कर फाइनल बाउण्ड ओवर करवाते हुवे सीधे राह चलने की सख़्त हिदायत दी जाती है एवं बाउण्ड की शर्तों का उल्लंघन करने पर त्वरित कार्यवाही करते हुवे उनसे बाउण्ड की बड़ी धनराशि वसूली जाती है या उन्हें जेल भेजा दिया जाता है ।

                    *पुलिस कप्तान के अनुसार “ऑपरेशन पवित्र” के चलते जहां एक तरफ़ आदतन अपराधियों द्वारा घटित अपराधों की संख्या लगातार घटेगी वहीं दूसरी तरफ़ ज़िले में कुल अपराधों में भी कमी आयेगी और ज़िले में शांति व्यवस्था स्थापित होकर आम जनता को आदतन बदमाशों के भय से मुक्ति मिलेगी* ।

                      *उल्लेखनीय है कि 1 नवम्‍बर 2024 से प्रारंभ "ऑपरेशन पवित्र" के तहत आज दिनांक तक कुल 1,314 अनावेदकों के विरुद्ध बीएनएसएस प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जाकर कुल ₹ 10,36,85,000/- की राशि से फायनल बाउण्ड ओवर किया गया है* ।



                    दिनांक: 21.01.2025*

*साइबर फ्रॉड और 'डिजिटल अरेस्ट' जैसे मामलों में देवास पुलिस द्वारा चलाये जा रहे सायबर जागरूकता अभियान का दिखा असर*

*आवेदक की जागरुकता एवं पुलिस की सक्रियता से डिजिटल अरेस्ट संबंधी फ्रॉड होने से बचा* ।

*संक्षिप्त विवरणः*- पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा नागरिकों को सायबर फ्रॉड से बचाने एवं फ्रॉड राशि फरियादी को पुनः वापस करवाने हुतु “ऑपरेशन सायबर” चलाया जा रहा है । जिस हेतु गृह मंत्रालय द्वारा सायबर हेल्पलाईन नम्बर 24*7 *Dial 1930,www.cybercrime.gov.in एवं सायबर सेल देवास द्वारा हेल्पलाईन नम्बर 7587611376* जारी किया गया है । जिस पर आवेदक फ्रॉड होने या धमकी भरे कॉल आने की स्थिति में तत्काल सहायता प्राप्त कर सकता है जिससे की आम नागरिको को फ्रॉड होने से बचाया जा सके । 

                     इसी क्रम में आवेदक अमन निवासी कोतवाली के मोबाइल फोन पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा कॉल आया जिसने बोला कि मै सायबर ब्रांच से बात कर रहा हूँ । आपके मोबाईल नंबर से गलत फोटो वीडियो शेयर किये जा रहे है जिसके लिये आपके विरुद्ध FIR दर्ज की जायेगी । अगर आप इस कार्यवाही से बचना चाहते है तो आपको 20,000 रुपये देना होंगे । आवेदक को इस संदिग्ध गतिविधि पर शंका हुई और उन्होंने तत्काल सायबर हेल्प लाईन नम्बर 1930 पर सूचना दी।               

              आवेदक जितेन्द्र निवासी बैंक नोट प्रेस के मोबाइल फोन पर एक अज्ञात व्यक्ति ने कॉल किया जिसने स्वंय को एक पुलिस अधिकारी बताया और आवेदक को डराते हुए 13,000/- रुपये की मांग की एवं पैसे ना देने पर आवेदक के गलत फोटो वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी । आवेदक को इस संदिग्ध गतिविधि पर शंका हुई और उन्होंने तत्काल सायबर हेल्प लाईन नम्बर 1930 पर सूचना दी।     

            आवेदक राकेश निवासी भौंरासा के मोबाइल फोन पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा कॉल आया जिसने बोला कि मै सायबर ब्रांच से बात कर रहा आपके द्वारा ऑनलाईन गंदी वीडियो देखी जाती है जिसके लिये आपके 12,000 रुपये का फाईन भरना होगा अगर आपने पैसे नही दिये तो हम आपको पकड़ कर ले जायेंगे । आवेदक को इस संदिग्ध गतिविधि पर शंका हुई और उन्होंने तत्काल सायबर हेल्प लाईन नम्बर 1930 पर सूचना दी।

                उक्त घटना की सूचना Dial 100 से प्राप्त होने पर देवास पुलिस कंट्रोल रूम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए सूचना की जानकारी थाना प्रभारी टोंकखुर्द एवं सायबर सेल देवास की टीम को दी । पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद के निर्देशानुसार सायबर सेल टीम एवं थाना प्रभारी टोंकखुर्द ने आवेदक से संपर्क कर मामले की गंभीरता बताया एवं “डिजिटल अरेस्ट” जैसी किसी प्रक्रिया का कानून में प्रावधान नहीं है,समझाईश देकर किसी भी प्रकार की राशि न देने की सलाह दी गई । देवास पुलिस की सतर्कता और समय पर दी गई समझाईश से आवेदक को सायबर फ्रॉड का शिकार होने से बचाया जा सका ।

         *उल्लेखनीय है कि जिलेवासियों को सायबर फ्रॉड से बचाने हेतु पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद द्वारा जारी "ऑपरेशन सायबर" के तहत ज़िला पुलिस सायबर सेल ने 1 नवंबर 2024 से लेकर आज दिनांक तक कुल 65 अनावेदकगणों से सम्पर्क कर उनके साथ कुल 51,54,825/- रूपये की राशि का फ्रॉड होने से बचाया गया है*।   

*देवास पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि किसी भी संदिग्ध कॉल, मैसेज या डिजिटल धोखाधड़ी के संबंध में कॉल आने पर तत्काल सायबर हेल्प लाईन नम्बर 1930 या 7587611376 पर सम्पर्क करे एवं सतर्क रहें* ।

 

  दिनांक 21.01.2025*

*देवास पुलिस के द्वारा जिला पंचायत कार्यालय देवास में“सायबर जागरूकता”अभियान के अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यशाला का किया गया आयोजन*  

पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद द्वारा बढ़ते सायबर अपराधों एवं सायबर धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों पर अंकुश लगाने हेतु राजपत्रित अधिकारियों,थाना प्रभारियों एवं  जिला सायबर सेल को संयुक्त रूप से जागरूकता अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया है ।

            इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के निर्देशन मे सायबर सेल टीम के द्वारा *म.प्र. डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग जिला देवास* में सायबर जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई । 

            पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा सायबर जागरुकता अभियान के तहत फोन कॉल्स,व्हाट्सएप या सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले सायबर अपराध,आपत्तिजनक टिप्पणी,फोटो वीडियो भेजने,धमकी देने परेशान करने पर बिना डरे परिजन, शिक्षक एवं नजदीकी पुलिस स्टेशन पर संपर्क करने के संबंध में जागरूक किया गया । 

              सायबर सेल प्रभारी प्रआर शिवप्रताप सिंह सेंगर द्वारा बैंक सखी,बीसी सखी,वित्तीय साक्षरता सखी एवं पंचायत एवं ग्रामीण विभाग के सदस्यों को सायबर फ्रॉड के विषय में जानकारी प्रदान की । सायबर अपराधी किस प्रकार रिश्तेदार बनकर, आर्मी/ पुलिस ऑफिसर बनकर,यू ट्यूब वाले,न्यूज रिपोर्टर बनकर,बैंक अधिकारी बनकर लोगों से फ्रॉड करते है इसके बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई । UPI एवं नेट बैंकिंग के उपयोग में रखी जाने वाली सावधानियां के बारे में समझाया गया ।

      प्रआर सचिन चौहान,मप्रआर गीतिका कानुनगो एवं मआर आरती सिंह,नैना खान,निशा पाटोरिया सायबर टीम देवास द्वारा सोशल मीडिया के उपयोग में रखी जाने वाली सावधानियों, अनजान लिंक,apk फाइल,रिमोट ऐप से फ्रॉड,व्हाट्स ऐप हैक के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की गई । छात्राओं को बताया कि सोशल मीडिया पर प्राइवेसी सेटिंग,टू स्टेप वेरिफिकेशन सेटिंग ऑन रखे । किसी भी अनजान व्यक्ति को फ्रेंडलिस्ट में एड करने से आपकी पर्सनल जानकारी सायबर अपराधियों के पास जा सकती है जिससे आपको क्लोन प्रोफाइल बनाकर आपके दोस्तों या रिश्तेदारों से धोखाधड़ी की जा सकती है। 

                 *किसी भी प्रकार की सायबर धोखाधड़ी होने पर सायबर हेल्पलाइन नं 1930,डायल 100,7587611376 एवं www.cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट दर्ज करवाने या नजदीकी पुलिस स्टेशन पर संपर्क करने के बारे में जागरूक किया गया* ।

             *इस अवसर पर कलेक्टर महोदय श्री ऋषभ गुप्ता,पुलिस अधीक्षक महोदय श्री पुनीत गेहलोद,जिला पंचायत सी.ई.ओ श्री हिमांशु प्रजापति एवं बैंक सखी,बीसी सखी,वित्तीय साक्षरता सखी लगभग 400 महिलायें उपस्थित रही* ।


               दिनांक: 21.01.2025*

*Dial 100 की तत्काल प्रभावी कार्यवाही*

*संक्षिप्त विवरणः*- पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद द्वारा Dial 100 को घटना की सूचना मिलने पर तत्काल कार्यवाही हेतु करने हेतु निर्देशित किया गया है । जिस पर से Dial 100 द्वारा निरन्तर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। 

            इसी क्रम में थाना कन्नौद के अंतर्गत देर रात Dial 100  पर सूचना मिली की ग्राम कुसमानी में एक सड़क दुर्घटना हुई है । इस दुर्घटना में दो ट्रकों के बीच टक्कर होने से एक ट्रक में आग लग गई । दुर्घटना की सूचना पर तुरंत FRV 12 को रवाना किया गया । FRV टीम ने मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड की सहायता से आग पर काबू पाने की कोशिश की तथा घायलो को अस्पताल ले जाया गया और उन्हें चिकित्सा सहायता प्रदान की गई । लेकिन दुर्भाग्य से एक ट्रक आग से जल गया ।

             थाना टोंकखुर्द के अंतर्गत Dial 100  पर सूचना मिली कि ग्राम कलमा क्षेत्र में देर रात एक कार पुल से टकरा गई है । जिसमें पाँच व्यक्ति घायल हो गए है । तत्काल सहायता के FRV 15 को रवाना किया गया । FRV टीम  ने मौके पर पहुंचकर घायलों 108 की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया ।  जहां उन्हें आवश्यक चिकित्सा सहायता प्रदान की जा गई । 

           थाना औद्योगिक क्षेत्र अंतर्गत दोपहर साढ़े बारह बजे लोहार पिपलिया गाँव के पास क्षिप्रा से उज्जैन बाइपास रोड पर एक अनजान व्यक्ति के बेहोशी की हालत में पड़े होने की सूचना Dial 100 पर मिली । तत्काल सहायता के FRV 10 को रवाना किया गया । FRV टीम ने मौके पर पहुंचकर बेहोश व्यक्ति को MGH अस्पताल पहुंचाया । जहां उसे आवश्यक चिकित्सा सहायता प्रदान की जा रही है ।

            थाना पीपलरवां में करीब ढाई बजे Dial 100 पर एक सूचना मिली कि एक महिला जमीनी विवाद पर आत्महत्या करने की कोशिश कर रही थी । इस संबंध में कंट्रोल रूम द्वारा FRV 07 को मौके के लिए रवाना किया गया, FRV 07 ने तत्काल मौके पर पहुंचकर महिला को उसके परिजनों के सुपुर्द किया । 

       *देवास पुलिस द्वारा आमजन से अपील है कि किसी भी प्रकार की पुलिस सहायता के लिये Dial 100 पर तत्काल सम्पर्क करें* ।


दिनांक: 21.01.2025*

*“पुलिस चौपाल”के माध्‍यम से देवास पुलिस द्वारा प्रतिदिन जनता के बीच पहुंचकर उनकी समस्याओं का समाधान एवं अपराधों से बचाव हेतु की जा रही जागरूकता*

            *आज दिनांक 21.01.2025 को जिले के विभिन्‍न थाना क्षेत्रों में कुल 10 “पुलिस चौपाल” आयोजित कर 300 लोगों से प्रभावी जनसंवाद स्थापित किया गया*।

               पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद द्वारा समस्‍त थानों को निर्देशित किया गया है कि वे प्रतिदिन क्षेत्र के अलग-अलग हिस्सों में जाकर जनता से प्रभावी संवाद स्‍थापित करें, उनकी समस्‍याओं को जानें,और उनका त्वरित समाधान सुनिश्चित करें। इसके साथ ही, साइबर अपराध और महिला संबंधी अपराध जैसे गुड टच और बैड टच के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से प्रत्येक थाना क्षेत्र में प्रतिदिन “पुलिस चौपाल” आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं। 

           इसी क्रम में आज दिनांक 21.01.2025 को 10 थानों द्वारा गांवों में “पुलिस चौपाल” का आयोजन किया गया जिसमें कुल 300 लोगों ने उपस्थिति दर्ज करायी। “पुलिस चौपाल” के दौरान जनता ने अपनी स्थानीय समस्याओं के बारे में पुलिस को जानकारी दी। साथ ही,जनता ने पुलिस से अपनी अपेक्षाओं पर चर्चा की और पुलिस अधिकारियों ने अपराधों से स्‍वंय की सुरक्षा के संबंध में लोगों को जागरूक किया।

              पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद ने बताया कि जिलेवासियों द्वारा “पुलिस चौपाल” पहल को अत्यंत सकारात्मक दृष्टिकोण से देखा जा रहा है। गली-मोहल्लों और गांवों में पुलिस टीम की उपस्थिति से जनता प्रसन्न है। जनसमस्याओं का त्वरित समाधान हो रहा है,और पुलिसिंग कार्य प्रणाली भी दिन-प्रतिदिन बेहतर हो रही है। पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया कि आगामी दिनों में पुलिस और जनता के बीच समन्‍वय एवं सहभागिता को सुदृढ़ करने हेतु “पुलिस चौपाल” का आयोजन निरंतर जारी रहेगा।

           *उल्लेखनीय है कि 1 नवम्बर 2024 से आरंभ इस “पुलिस चौपाल” कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 21.01.2025 तक कुल 835 “पुलिस चौपाल”आयोजित कर 23,060 जिलेवासियों के साथ संवाद स्थापित किया गया है*।

Post a Comment

0 Comments