दिनांक- 14. 01.2025 की देवास जिला पुलिस प्रशासन की विभिन्न अभियानों के तहत प्रभावी कार्यवाहियां

पंडित रघुनंदन समाधिया प्रधान संपादक मां भगवती टाइम्स 

दिनांकः- 14.01.2025

देवास पुलिस द्वारा जारी “ऑपरेशन त्रिनेत्रम-एक कैमरा जिला की सुरक्षा के नाम” के तहत थाना कोतवाली पुलिस ने संवेदनशील व व्यस्ततम इलाक़ों में जन-अभिप्रेरण उपरांत लगवाए सीसीटीव्ही कैमरा*।

*कैमरा लगवा कर क़ानून-व्यवस्था प्रवर्तन एवं क्राइम प्रिवेंशन में पुलिस के सहभागी बने सजग जन-प्रहरियों को पुलिस ने किया सम्मानित*

माननीय मुख्यमंत्री महोदय मध्यप्रदेश शासन श्री मोहन यादव की मंशानुरूप एवं पुलिस महानिदेशक महोदय श्री कैलाश मकवाना के मार्गदर्शन में अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक महोदय उज्‍जैन ज़ोन श्री उमेश जोगा एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय उज्‍जैन रेंज श्री नवनीत भसीन द्वारा अपराधों की रोकथाम एवं उनके त्वरित निराकरण को सुनिश्चित करने तथा आम जनता को सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के उद्देश्य से अधिक से अधिक सीसीटीव्ही कैमरा स्थापित करने हेतु सभी जिला पुलिस इकाइयों को निर्देशित किया गया है ।

इसी तारतम्य में जिला देवास में पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा *“ऑपरेशन त्रिनेत्रम”* प्रारंभ किया गया है,जिसके अंतर्गत जिला पुलिस द्वारा लगातार जिलेवासियों को स्वेच्छापूर्वक अधिक से अधिक सीसीटीव्ही कैमरा स्थापित करने हेतु अभिप्रेरित किया जा रहा है । पुलिस कप्तान के नेतृत्व में सभी थाना प्रभारी एवं एसडीओपी गली-मोहल्ला-गाँव-क़स्बे में लगातार भ्रमण कर आम जनता,व्यापारी वर्ग,स्थानीय जन-प्रतिनिधि एवं ग्रामीण तथा नगरीय निकायों को सीसीटीव्ही कैमरा की महत्ता के बारे में समझाइश देकर ज्यादा से ज्यादा कैमरा स्थापित करने हेतु अभिप्रेरित कर रहे हैं।

इसी अनुक्रम में दिनांक 13.01.2025 को नगर पुलिस अधीक्षक श्री दीशेष अग्रवाल एवं थाना प्रभारी कोतवाली श्री अजय गुर्जर के उल्लेखनीय अभिप्रेरण पर थाना क्षेत्र के खारी बावड़ी अन्तर्गत द्वारकाधीश मंदिर के सामने कुल 02 नवीन सीसीटीव्ही कैमरे स्थापित किए गए है । सीसीटीव्ही कैमरे लगवा कर पुलिस कार्यप्रणाली में अहम सारथी बनने पर श्री नयन कानूनगो को नगर पुलिस अधीक्षक श्री दीशेष अग्रवाल द्वारा प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया ।

पुलिस कप्तान ने बताया कि “सीसीटीव्ही कैमरा” जहाँ एक तरफ़ अपराधियों पर अंकुश लगाते हैं,वहीं दूसरी तरफ़ किसी अपराध के घटित होने के उपरांत अपराधियों की त्वरित पहचान में भी बड़ी मदद करते हैं। इसी के साथ सीसीटीव्ही फुटेज, पुलिस विवेचना में अहम साक्ष्य बनते हैं जिनके आधार पर न्यायालय से अपराधियों को कठोरतम दंड दिलाने में भी पुलिस को मदद मिलती है । थाना कोतवाली क्षेत्र के खारी बावड़ी अन्तर्गत द्वारकाधीश मंदिर के सामने क्षेत्रवासियों के द्वारा सीसीटीव्ही कैमरे लगाने का यह प्रयास जिले के नागरिकों को “ऑपरेशन त्रिनेत्रम” के तहत और अधिक कैमरा लगाने हेतु प्रेरित करेगा ।  

पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के अनुसार “ऑपरेशन त्रिनेत्रम” की ख़ास बात यह है कि जिला पुलिस के अभिप्रेरण उपरांत स्वयं जिलेवासियों द्वारा अधिक से अधिक संख्या में सीसीटीव्ही कैमरा लगवाने हेतु पुलिस को सहयोग प्रदान किया जा रहा है । सीसीटीव्ही कैमरा का स्थान स्थानीय पुलिस द्वारा किए गए “सुरक्षा-ऑडिट” के आधार पर निर्धारित किया जा रहा है,उक्त सुरक्षा ऑडिट में महिलाओं/बच्चियों के साथ होने वाली छेड़छाड़ की जगहों,चोरी नक़बज़नी के संवेदनशील क्षेत्रों,व्यस्ततम इलाक़ों जैसे बस स्टैंड/सराफ़ा बाज़ार आदि को वैज्ञानिक ढंग से चिह्नित किया गया है । साथ ही उक्त समस्त सीसीटीव्ही कैमरा को एक नेटवर्क में जोड़ते हुवे उसका लाइव फीड भी स्थानीय थाना पर दिया जा रहा है जहां से पुलिसकर्मीयों के द्वारा सतत निगाह गाँव/क़स्बों में रखी जा रही है । इस अभियान को अपने शुरुआती दिनों में ही स्थानीय जनता का बेहद सकारात्मक सहयोग प्राप्त हो रहा है ।

*उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक देवास के नेतृत्व में जिला देवास  में 1 नबम्‍बर 2024 से प्रारंभ किए गए “ऑपरेशन त्रिनेत्रम-एक कैमरा जिला की सुरक्षा के नाम” के तहत अब तक जिला में कुल 376 सीसीटीव्ही कैमरा स्थापित किए जा चुके हैं । आम जनों की सुरक्षा हेतु देवास पुलिस का यह अभियान आगामी दिनों में भी जारी रहेगा*।


दिनांकः- 14.01.2025*

*देवास पुलिस द्वारा जारी “ऑपरेशन त्रिनेत्रम-एक कैमरा जिला की सुरक्षा के नाम” के तहत थाना उदयनगर पुलिस ने संवेदनशील व व्यस्ततम इलाक़ों में जन-अभिप्रेरण उपरांत लगवाए सीसीटीव्ही कैमरा*।

*कैमरा लगवा कर क़ानून-व्यवस्था प्रवर्तन एवं क्राइम प्रिवेंशन में पुलिस के सहभागी बने सजग जन-प्रहरियों को पुलिस ने किया सम्मानित*

माननीय मुख्यमंत्री महोदय मध्यप्रदेश शासन श्री मोहन यादव की मंशानुरूप एवं पुलिस महानिदेशक महोदय श्री कैलाश मकवाना के मार्गदर्शन में अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक महोदय उज्‍जैन ज़ोन श्री उमेश जोगा एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय उज्‍जैन रेंज श्री नवनीत भसीन द्वारा अपराधों की रोकथाम एवं उनके त्वरित निराकरण को सुनिश्चित करने तथा आम जनता को सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के उद्देश्य से अधिक से अधिक सीसीटीव्ही कैमरा स्थापित करने हेतु सभी जिला पुलिस इकाइयों को निर्देशित किया गया है ।

इसी तारतम्य में जिला देवास में पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा *“ऑपरेशन त्रिनेत्रम”* प्रारंभ किया गया है,जिसके अंतर्गत जिला पुलिस द्वारा लगातार जिलेवासियों को स्वेच्छापूर्वक अधिक से अधिक सीसीटीव्ही कैमरा स्थापित करने हेतु अभिप्रेरित किया जा रहा है । पुलिस कप्तान के नेतृत्व में सभी थाना प्रभारी एवं एसडीओपी गली-मोहल्ला-गाँव-क़स्बे में लगातार भ्रमण कर आम जनता,व्यापारी वर्ग,स्थानीय जन-प्रतिनिधि एवं ग्रामीण तथा नगरीय निकायों को सीसीटीव्ही कैमरा की महत्ता के बारे में समझाइश देकर ज्यादा से ज्यादा कैमरा स्थापित करने हेतु अभिप्रेरित कर रहे हैं।

इसी अनुक्रम में दिनांक 13.01.2025 को अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बागली सुश्री श्रृष्टि भार्गव एवं थाना प्रभारी उदयनगर श्री भगवानदास बीरा के उल्लेखनीय अभिप्रेरण पर थाना क्षेत्रान्तर्गत पुंजापुरा रोड़ पर कुल 02 नवीन सीसीटीव्ही कैमरे स्थापित किए गए है । सीसीटीव्ही कैमरे लगवा कर पुलिस कार्यप्रणाली में अहम सारथी बनने पर श्री मोहन हनवाल एवं श्री पृथ्वी सिंह परिहार को अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बागली सुश्री श्रृष्टि भार्गव द्वारा प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया ।

पुलिस कप्तान ने बताया कि “सीसीटीव्ही कैमरा” जहाँ एक तरफ़ अपराधियों पर अंकुश लगाते हैं,वहीं दूसरी तरफ़ किसी अपराध के घटित होने के उपरांत अपराधियों की त्वरित पहचान में भी बड़ी मदद करते हैं। इसी के साथ सीसीटीव्ही फुटेज, पुलिस विवेचना में अहम साक्ष्य बनते हैं जिनके आधार पर न्यायालय से अपराधियों को कठोरतम दंड दिलाने में भी पुलिस को मदद मिलती है । थाना उदयनगर क्षेत्रान्तर्गत पुंजापुरा रोड़ पर क्षेत्रवासियों के द्वारा सीसीटीव्ही कैमरे लगाने का यह प्रयास जिले के नागरिकों को “ऑपरेशन त्रिनेत्रम” के तहत और अधिक कैमरा लगाने हेतु प्रेरित करेगा 

पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के अनुसार “ऑपरेशन त्रिनेत्रम” की ख़ास बात यह है कि जिला पुलिस के अभिप्रेरण उपरांत स्वयं जिलेवासियों द्वारा अधिक से अधिक संख्या में सीसीटीव्ही कैमरा लगवाने हेतु पुलिस को सहयोग प्रदान किया जा रहा है । सीसीटीव्ही कैमरा का स्थान स्थानीय पुलिस द्वारा किए गए “सुरक्षा-ऑडिट” के आधार पर निर्धारित किया जा रहा है,उक्त सुरक्षा ऑडिट में महिलाओं/बच्चियों के साथ होने वाली छेड़छाड़ की जगहों,चोरी नक़बज़नी के संवेदनशील क्षेत्रों,व्यस्ततम इलाक़ों जैसे बस स्टैंड/सराफ़ा बाज़ार आदि को वैज्ञानिक ढंग से चिह्नित किया गया है । साथ ही उक्त समस्त सीसीटीव्ही कैमरा को एक नेटवर्क में जोड़ते हुवे उसका लाइव फीड भी स्थानीय थाना पर दिया जा रहा है जहां से पुलिसकर्मीयों के द्वारा सतत निगाह गाँव/क़स्बों में रखी जा रही है । इस अभियान को अपने शुरुआती दिनों में ही स्थानीय जनता का बेहद सकारात्मक सहयोग प्राप्त हो रहा है ।


*उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक देवास के नेतृत्व में जिला देवास  में 1 नबम्‍बर 2024 से प्रारंभ किए गए “ऑपरेशन त्रिनेत्रम-एक कैमरा जिला की सुरक्षा के नाम” के तहत अब तक जिला में कुल 378 सीसीटीव्ही कैमरा स्थापित किए जा चुके हैं । आम जनों की सुरक्षा हेतु देवास पुलिस का यह अभियान आगामी दिनों में भी जारी रहेगा*।


दिनांकः- 14.01.2025*

*देवास पुलिस द्वारा जारी “ऑपरेशन त्रिनेत्रम-एक कैमरा जिला की सुरक्षा के नाम” के तहत थाना कांटाफोड़ पुलिस ने संवेदनशील व व्यस्ततम इलाक़ों में जन-अभिप्रेरण उपरांत लगवाए सीसीटीव्ही कैमरा*।

*कैमरा लगवा कर क़ानून-व्यवस्था प्रवर्तन एवं क्राइम प्रिवेंशन में पुलिस के सहभागी बने सजग जन-प्रहरियों को पुलिस ने किया सम्मानित*

माननीय मुख्यमंत्री महोदय मध्यप्रदेश शासन श्री मोहन यादव की मंशानुरूप एवं पुलिस महानिदेशक महोदय श्री कैलाश मकवाना के मार्गदर्शन में अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक महोदय उज्‍जैन ज़ोन श्री उमेश जोगा एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय उज्‍जैन रेंज श्री नवनीत भसीन द्वारा अपराधों की रोकथाम एवं उनके त्वरित निराकरण को सुनिश्चित करने तथा आम जनता को सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के उद्देश्य से अधिक से अधिक सीसीटीव्ही कैमरा स्थापित करने हेतु सभी जिला पुलिस इकाइयों को निर्देशित किया गया है ।

इसी तारतम्य में जिला देवास में पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा *“ऑपरेशन त्रिनेत्रम”* प्रारंभ किया गया है,जिसके अंतर्गत जिला पुलिस द्वारा लगातार जिलेवासियों को स्वेच्छापूर्वक अधिक से अधिक सीसीटीव्ही कैमरा स्थापित करने हेतु अभिप्रेरित किया जा रहा है । पुलिस कप्तान के नेतृत्व में सभी थाना प्रभारी एवं एसडीओपी गली-मोहल्ला-गाँव-क़स्बे में लगातार भ्रमण कर आम जनता,व्यापारी वर्ग,स्थानीय जन-प्रतिनिधि एवं ग्रामीण तथा नगरीय निकायों को सीसीटीव्ही कैमरा की महत्ता के बारे में समझाइश देकर ज्यादा से ज्यादा कैमरा स्थापित करने हेतु अभिप्रेरित कर रहे हैं।

इसी अनुक्रम में दिनांक 13.01.2025 को अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बागली सुश्री श्रृष्टि भार्गव एवं थाना प्रभारी कांटाफोड़ श्रीमती सुरेखा निम्बोदा के उल्लेखनीय अभिप्रेरण पर थाना कांटाफोड़ क्षेत्रान्तर्गत महात्मा गांधी मार्ग कांटाफोड़ पर कुल 02 नवीन सीसीटीव्ही कैमरे स्थापित किए गए है । सीसीटीव्ही कैमरे लगवा कर पुलिस कार्यप्रणाली में अहम सारथी बनने पर श्री दीपक विजवा को अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बागली सुश्री श्रृष्टि भार्गव द्वारा प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया ।

पुलिस कप्तान ने बताया कि “सीसीटीव्ही कैमरा” जहाँ एक तरफ़ अपराधियों पर अंकुश लगाते हैं,वहीं दूसरी तरफ़ किसी अपराध के घटित होने के उपरांत अपराधियों की त्वरित पहचान में भी बड़ी मदद करते हैं। इसी के साथ सीसीटीव्ही फुटेज, पुलिस विवेचना में अहम साक्ष्य बनते हैं जिनके आधार पर न्यायालय से अपराधियों को कठोरतम दंड दिलाने में भी पुलिस को मदद मिलती है । थाना कांटाफोड़ क्षेत्रान्तर्गत महात्मा गांधी मार्ग कांटाफोड़ पर क्षेत्रवासियों के द्वारा सीसीटीव्ही कैमरे लगाने का यह प्रयास जिले के नागरिकों को “ऑपरेशन त्रिनेत्रम” के तहत और अधिक कैमरा लगाने हेतु प्रेरित करेगा ।  

पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के अनुसार “ऑपरेशन त्रिनेत्रम” की ख़ास बात यह है कि जिला पुलिस के अभिप्रेरण उपरांत स्वयं जिलेवासियों द्वारा अधिक से अधिक संख्या में सीसीटीव्ही कैमरा लगवाने हेतु पुलिस को सहयोग प्रदान किया जा रहा है । सीसीटीव्ही कैमरा का स्थान स्थानीय पुलिस द्वारा किए गए “सुरक्षा-ऑडिट” के आधार पर निर्धारित किया जा रहा है,उक्त सुरक्षा ऑडिट में महिलाओं/बच्चियों के साथ होने वाली छेड़छाड़ की जगहों,चोरी नक़बज़नी के संवेदनशील क्षेत्रों,व्यस्ततम इलाक़ों जैसे बस स्टैंड/सराफ़ा बाज़ार आदि को वैज्ञानिक ढंग से चिह्नित किया गया है । साथ ही उक्त समस्त सीसीटीव्ही कैमरा को एक नेटवर्क में जोड़ते हुवे उसका लाइव फीड भी स्थानीय थाना पर दिया जा रहा है जहां से पुलिसकर्मीयों के द्वारा सतत निगाह गाँव/क़स्बों में रखी जा रही है । इस अभियान को अपने शुरुआती दिनों में ही स्थानीय जनता का बेहद सकारात्मक सहयोग प्राप्त हो रहा है ।

*उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक देवास के नेतृत्व में जिला देवास  में 1 नबम्‍बर 2024 से प्रारंभ किए गए “ऑपरेशन त्रिनेत्रम-एक कैमरा जिला की सुरक्षा के नाम” के तहत अब तक जिला में कुल 380 सीसीटीव्ही कैमरा स्थापित किए जा चुके हैं । आम जनों की सुरक्षा हेतु देवास पुलिस का यह अभियान आगामी दिनों में भी जारी रहेगा*।


दिनांक – 14.01.2025*

*“ऑपरेशन मुस्कान” के तहत देवास पुलिस की प्रभावी कार्यवाही ।*

*थाना कांटाफोड़ पुलिस द्वारा मात्र 08 घण्टे मे अपहृत नाबालिग बालिका को सकुशल ढूंढकर परिजनो के चेहरों पर लौटाई मुस्कान* ।

          *“ऑपरेशन मुस्कान”* के तहत देवास पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा समस्त थानो को लंबे समय से अपहृत नाबालिग बालक/बालिका को मिशन स्तर पर कर्तव्यरीन रहकर ढूढने हेतु निर्देशित किया है । इसी क्रम में थाना कांटाफोड़ के अपराध क्रमांक 05/2025 धारा 137(2) BNS की नाबालिग बालिका विगत 08 घण्टे से लापता थी । जिस पर अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री आकाश भूरिया के मार्गदर्शन मे अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बागली सुश्री श्रृष्टि भार्गव के निर्देशन मे थाना प्रभारी कांटाफोड़ श्रीमती सुरेखा निम्बोदा के नेतृत्व मे पुलिस टीम लगातार मुखबिर सूचना एवं तकनीकी साक्ष्यो के आधार पर कर्तव्यरथ थी । पुलिस को अहम सूचना प्राप्त हुई कि उक्त नाबालिग बालिका को ग्राम नेवरी थाना हाटपीपल्या में देखा गया है । जिस पर तत्काल पुलिस के द्वारा विशेष टीम को रवाना किया गया है। उक्त टीम के द्वारा नाबालिग बालिका को दिनांक 13.01.2025 को ग्राम नेवरी थाना हाटपीपल्या से सकुशल ढूंढकर परिजनों के सुपुर्द किया गया ।

             प्रकरण मे नाबालिग बालिका द्वारा दिये गये पुलिस कथन एवं माननीय न्यायालय के समक्ष बतलाये गये साक्ष्यो के आधार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।     

             *पुलिस कप्तान देवास श्री पुनीत गेहलोद के अनुसार इस वर्ष 2025 में देवास पुलिस द्वारा कुल 12 अपहृत नाबालिग बालक/बालिकाओं के अपराध पंजीबद्ध किये जाकर कुल 08 बालक/बालिकाओं को दस्तयाब किया गया* ।


दिनांक - 14.01.2025*

*आपराधिक इतिहास रखने वाले 36 अनावेदकगण को देवास पुलिस ने करवाया ₹ 25.25 लाख रुपये की राशि से बाउण्ड ओवर*

                *आदतन अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु जारी “ऑपरेशन पवित्र” के तहत की गई प्रभावी कार्यवाही,दोबारा अपराध करने पर जमा करना होगी बाउण्ड राशि या जाना होगा जेल*।

           पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद द्वारा ज़िले में 360-पुलिसिंग के अंतर्गत "ऑपरेशन पवित्र" की शुरुआत की गई है, जिसके तहत आसामाजिक तत्वों एवं आदतन अपराधियों को शांति कायम रखने हेतु अधिक से अधिक राशि से बीएनएसएस के प्रावधानों के तहत बाउंड ओवर किया जा रहा है एवं बाउंड ओवर अवधि में पुनःशांति भंग करने पर धारा 141 बीएनएसएस के तहत प्रभावी कार्रवाई करते हुए आदतन बदमाशों से बाउण्ड राशि भरवाई जा रही है अथवा राशि ना भरने पर उन्हें जेल भेजा जा रहा है ।

                          इसी तारतम्य मे थाना नेमावर द्वारा आपराधिक इतिहास रखने वाले अनावेदकगण 01.हरिओम पिता मोजीराम उम्र 45 साल निवासी रामनगर कणा 02.महेश पिता जागेश्वर निवासी कणा रामनगर 03.अशोक पंचोली निवासी पिपलकोटा 04.अजेश पिता जागेश्वर निवासी कणा रामनगर 05.अजय पिता रामनारायण चिरोली निवासी रामनगर  06.गणेश पिता जागेश्वर निवासी कणा रामनगर 07.अभिषेक पिता रामनारायण चिरोले निवासी रामनगर 08.सुनिल पिता हरिओम निवासी रामनगर कणा 09.रामनारायण पिता भाउलाल चिरोले निवासी रामनगर 10.दिनबंधु पिता हरिओम निवासी रामनगर कणा 11.जागेश्वर पिता भागीरथ निवासी रामनगर को 01 वर्ष की अवधि के लिये 01-01 लाख रुपये की राशि से फाइनल बाउण्ड ओवर करवाया गया ।

                       थाना बरोठा द्वारा आपराधिक इतिहास रखने वाले अनावेदकगण 01.लाखनपिता देवी सिंह निवासी ग्राम धामन्दा 02.राजकुमार पिता सेव सिंह सोनेर निवासी  सुल्पाखेडा 03.सेवसिंह पिता अम्बाराम सोनेर निवासी ग्राम सुल्पाखेडा 04.राजेन्द्र पिता मदनलाल निवासी ग्राम सिरोल्या 05.नितिन पिता शंकर लाल निवासी बालोदा को 01 वर्ष की अवधि के लिये 04 लाख रुपये की राशि से एवं अनावेदक 01.सरवन पिता भानासिंह मालवीय निवासी ग्राम सिरोल्या 02.भादर पिता माधोसिंह निवासी ग्राम गुराडिया भील 03.तुफान सिंह पिता माधोसिंह निवासी ग्राम गुराडिया भील 04.वीरेन्द्र उर्फ धारा सिंह पिता हुकुम सिंह निवासी ग्राम गुराडिया भील 05.विजय पिता भादर सिंह निवासी ग्राम गुराडिया भील 06.अवधेश पिता अवतार सिंह निवासी ग्राम गुराडिया भील 07.अवतार सिंह पिता हुकुम सिंह निवासी ग्राम गुराडिया भील 08.जयपाल सिंह पिता बहादुर सिंह निवासी ग्राम गुराडिया भील 09.दिगपाल सिंह पिता बहादुर सिंह निवासी ग्राम गुराडिया भील 10.मनोहर पिता बद्रीलाल निवासी ग्राम ‍ टिगरिया 11.श्याम पिता बद्रीलाल निवासी ग्राम टिगरिया 12.दीपक पिता मदनलाल निवासी ग्राम टिगरिया 13.महेश पिता मोहन लाल राठौर निवासी ग्राम अखेपुर 14.राजेन्द्र पिता गुलाबसिंह निवासी ग्राम गुराडिया भील 15.रंजन सिंह पिता गुलाबसिंह निवासी ग्राम गुराडिया भील 16.भीमसिंह पिता बाबुलाल निवासी ग्राम नबेपुर 17.राहुल पिता भीम सिंह निवासी ग्राम नबेपुर 18.राधा पिता भीम सिंह निवासी ग्राम नबेपुर 19.अर्जुन पिता बनेसिंह निवासी कैलोद 20.बनेसिंह पिता कन्हैयालाल पटेल निवासी कैलोद को 06 माह की अवधि के लिये ₹10,25,000/- रुपये की राशि से फाइनल बाउण्ड ओवर करवाया गया ।

                   थाना प्रभारी नेमावर श्रीमती दर्शना मुजाल्दे,थाना प्रभारी बरोठा श्री प्रदीप राय के द्वारा बताया गया कि अनावेदकगणों द्वारा आए दिन आमजन के साथ मारपीट कर लड़ाई-झगड़ा कर अशांति फैलाई जा रही थी जिसके चलते इनके विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर बीएनएसएस प्रावधानों के तहत फाइनल बाउण्ड ओवर आदेश कार्यपालक मजिस्ट्रेट न्यायालय से प्राप्त किए गए हैं ।

                         पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद ने बताया कि "ऑपरेशन पवित्र" का उद्देश्य जिले में जन सामान्य को आदतन अपराधियों से भय मुक्त रखना है । इसके तहत आपराधिक इतिहास वाले ऐसे बदमाशों को चिन्हित कर शांति क़ायम रखने हेतु बाउण्ड भरवाया जा रहा है जिनके चलते आम जन में भय बना रहता है और जिनके विरुद्ध जनता शिकायत करने से भी परहेज़ करती है । उक्त बदमाशों को चिन्हित कर फाइनल बाउण्ड ओवर करवाते हुवे सीधे राह चलने की सख़्त हिदायत दी जाती है एवं बाउण्ड की शर्तों का उल्लंघन करने पर त्वरित कार्यवाही करते हुवे उनसे बाउण्ड की बड़ी धनराशि वसूली जाती है या उन्हें जेल भेजा दिया जाता है ।

                    *पुलिस कप्तान के अनुसार “ऑपरेशन पवित्र” के चलते जहां एक तरफ़ आदतन अपराधियों द्वारा घटित अपराधों की संख्या लगातार घटेगी वहीं दूसरी तरफ़ ज़िले में कुल अपराधों में भी कमी आयेगी और ज़िले में शांति व्यवस्था स्थापित होकर आम जनता को आदतन बदमाशों के भय से मुक्ति मिलेगी* ।

                      *उल्लेखनीय है कि 1 नवम्‍बर 2024 से प्रारंभ "ऑपरेशन पवित्र" के तहत आज दिनांक तक कुल 1,286 अनावेदकों के विरुद्ध बीएनएसएस प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जाकर कुल ₹ 10,13,35,000/- की राशि से फायनल बाउण्ड ओवर किया गया है* ।



दिनांक - 14.01.2025*

*आपराधिक इतिहास रखने वाले 36 अनावेदकगण को देवास पुलिस ने करवाया ₹ 25.25 लाख रुपये की राशि से बाउण्ड ओवर*

                *आदतन अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु जारी “ऑपरेशन पवित्र” के तहत की गई प्रभावी कार्यवाही,दोबारा अपराध करने पर जमा करना होगी बाउण्ड राशि या जाना होगा जेल*।

           पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद द्वारा ज़िले में 360-पुलिसिंग के अंतर्गत "ऑपरेशन पवित्र" की शुरुआत की गई है, जिसके तहत आसामाजिक तत्वों एवं आदतन अपराधियों को शांति कायम रखने हेतु अधिक से अधिक राशि से बीएनएसएस के प्रावधानों के तहत बाउंड ओवर किया जा रहा है एवं बाउंड ओवर अवधि में पुनःशांति भंग करने पर धारा 141 बीएनएसएस के तहत प्रभावी कार्रवाई करते हुए आदतन बदमाशों से बाउण्ड राशि भरवाई जा रही है अथवा राशि ना भरने पर उन्हें जेल भेजा जा रहा है ।

                          इसी तारतम्य मे थाना नेमावर द्वारा आपराधिक इतिहास रखने वाले अनावेदकगण 01.हरिओम पिता मोजीराम उम्र 45 साल निवासी रामनगर कणा 02.महेश पिता जागेश्वर निवासी कणा रामनगर 03.अशोक पंचोली निवासी पिपलकोटा 04.अजेश पिता जागेश्वर निवासी कणा रामनगर 05.अजय पिता रामनारायण चिरोली निवासी रामनगर  06.गणेश पिता जागेश्वर निवासी कणा रामनगर 07.अभिषेक पिता रामनारायण चिरोले निवासी रामनगर 08.सुनिल पिता हरिओम निवासी रामनगर कणा 09.रामनारायण पिता भाउलाल चिरोले निवासी रामनगर 10.दिनबंधु पिता हरिओम निवासी रामनगर कणा 11.जागेश्वर पिता भागीरथ निवासी रामनगर को 01 वर्ष की अवधि के लिये 01-01 लाख रुपये की राशि से फाइनल बाउण्ड ओवर करवाया गया ।

                       थाना बरोठा द्वारा आपराधिक इतिहास रखने वाले अनावेदकगण 01.लाखनपिता देवी सिंह निवासी ग्राम धामन्दा 02.राजकुमार पिता सेव सिंह सोनेर निवासी  सुल्पाखेडा 03.सेवसिंह पिता अम्बाराम सोनेर निवासी ग्राम सुल्पाखेडा 04.राजेन्द्र पिता मदनलाल निवासी ग्राम सिरोल्या 05.नितिन पिता शंकर लाल निवासी बालोदा को 01 वर्ष की अवधि के लिये 04 लाख रुपये की राशि से एवं अनावेदक 01.सरवन पिता भानासिंह मालवीय निवासी ग्राम सिरोल्या 02.भादर पिता माधोसिंह निवासी ग्राम गुराडिया भील 03.तुफान सिंह पिता माधोसिंह निवासी ग्राम गुराडिया भील 04.वीरेन्द्र उर्फ धारा सिंह पिता हुकुम सिंह निवासी ग्राम गुराडिया भील 05.विजय पिता भादर सिंह निवासी ग्राम गुराडिया भील 06.अवधेश पिता अवतार सिंह निवासी ग्राम गुराडिया भील 07.अवतार सिंह पिता हुकुम सिंह निवासी ग्राम गुराडिया भील 08.जयपाल सिंह पिता बहादुर सिंह निवासी ग्राम गुराडिया भील 09.दिगपाल सिंह पिता बहादुर सिंह निवासी ग्राम गुराडिया भील 10.मनोहर पिता बद्रीलाल निवासी ग्राम ‍ टिगरिया 11.श्याम पिता बद्रीलाल निवासी ग्राम टिगरिया 12.दीपक पिता मदनलाल निवासी ग्राम टिगरिया 13.महेश पिता मोहन लाल राठौर निवासी ग्राम अखेपुर 14.राजेन्द्र पिता गुलाबसिंह निवासी ग्राम गुराडिया भील 15.रंजन सिंह पिता गुलाबसिंह निवासी ग्राम गुराडिया भील 16.भीमसिंह पिता बाबुलाल निवासी ग्राम नबेपुर 17.राहुल पिता भीम सिंह निवासी ग्राम नबेपुर 18.राधा पिता भीम सिंह निवासी ग्राम नबेपुर 19.अर्जुन पिता बनेसिंह निवासी कैलोद 20.बनेसिंह पिता कन्हैयालाल पटेल निवासी कैलोद को 06 माह की अवधि के लिये ₹10,25,000/- रुपये की राशि से फाइनल बाउण्ड ओवर करवाया गया ।

                   थाना प्रभारी नेमावर श्रीमती दर्शना मुजाल्दे,थाना प्रभारी बरोठा श्री प्रदीप राय के द्वारा बताया गया कि अनावेदकगणों द्वारा आए दिन आमजन के साथ मारपीट कर लड़ाई-झगड़ा कर अशांति फैलाई जा रही थी जिसके चलते इनके विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर बीएनएसएस प्रावधानों के तहत फाइनल बाउण्ड ओवर आदेश कार्यपालक मजिस्ट्रेट न्यायालय से प्राप्त किए गए हैं ।

                         पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद ने बताया कि "ऑपरेशन पवित्र" का उद्देश्य जिले में जन सामान्य को आदतन अपराधियों से भय मुक्त रखना है । इसके तहत आपराधिक इतिहास वाले ऐसे बदमाशों को चिन्हित कर शांति क़ायम रखने हेतु बाउण्ड भरवाया जा रहा है जिनके चलते आम जन में भय बना रहता है और जिनके विरुद्ध जनता शिकायत करने से भी परहेज़ करती है । उक्त बदमाशों को चिन्हित कर फाइनल बाउण्ड ओवर करवाते हुवे सीधे राह चलने की सख़्त हिदायत दी जाती है एवं बाउण्ड की शर्तों का उल्लंघन करने पर त्वरित कार्यवाही करते हुवे उनसे बाउण्ड की बड़ी धनराशि वसूली जाती है या उन्हें जेल भेजा दिया जाता है ।

                    *पुलिस कप्तान के अनुसार “ऑपरेशन पवित्र” के चलते जहां एक तरफ़ आदतन अपराधियों द्वारा घटित अपराधों की संख्या लगातार घटेगी वहीं दूसरी तरफ़ ज़िले में कुल अपराधों में भी कमी आयेगी और ज़िले में शांति व्यवस्था स्थापित होकर आम जनता को आदतन बदमाशों के भय से मुक्ति मिलेगी* 

                      *उल्लेखनीय है कि 1 नवम्‍बर 2024 से प्रारंभ "ऑपरेशन पवित्र" के तहत आज दिनांक तक कुल 1,286 अनावेदकों के विरुद्ध बीएनएसएस प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जाकर कुल ₹ 10,13,35,000/- की राशि से फायनल बाउण्ड ओवर किया गया है* ।


 दिनांक  14.01.2025*

*अब लौट रही साइबर फ्रॉड में गई धनराशि,देवास पुलिस द्वारा संचालित “ऑपरेशन सायबर” के तहत एक और सफलता*

*फ्रॉड होने के 22 घंटे के भीतर संपूर्ण फ्रॉड राशि 26,000/- रुपये होल्ड करवाए गए*।

देवास पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद द्वारा 360-पुलिसिंग के अन्तर्गत ज़िलेवासियों को सायबर फ्रॉड से राहत प्रदान करने हेतु “ऑपरेशन सायबर” प्रारंभ किया है । इस अभियान के अंतर्गत सर्वप्रथम ज़िला स्तरीय सायबर सेल के माध्यम से प्रत्येक थाना पर पदस्थ दो-दो पुलिसकर्मियों को “सायबर-मित्र” के रूप में चिह्नित कर उन्हें सायबर फ्रॉड संबंधी मामलों में त्वरित कार्यवाही हेतु प्रशिक्षित किया गया है एवं ज़िला स्तरीय साइबर तंत्र गठित किया गया है । प्रत्येक थाना स्तर पर प्रतिदिन “पुलिस चौपाल” आयोजित कर पुलिस गाँव-मोहल्ला-क़स्बा-वॉर्ड में जनता को सायबर फ्रॉड से बचने के उपाय और सायबर फ्रॉड होने पर तत्काल 1930 या 100 नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज कराने हेतु प्रेरित कर रही है ।

             इसी अनुक्रम में 13 जनवरी 2025 को आवेदक अजय कन्दारिया निवासी विजयागंज मण्डी ने सायबर फ्रॉड के ज़रिए 26,000/- रुपये ठगे जाने की शिकायत दर्ज कराई थी । जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुवे थाना विजयागंज मण्डी पर पदस्थ साइबर मित्र आर 1059 अजय प्रताप एवं आर 995 संजय राठौर द्वारा आवेदक से चर्चा कर फ्रॉड संबंधित जानकारी निर्धारित फॉर्मेट में प्राप्त की एवं ज़िला सायबर सेल को प्रेषित की जहां से उक्त जानकारी एनसीआरपी पोर्टल पर दर्ज की गई और सतत मॉनिटरिंग की गई* ।

विजयागंज मण्डी थाना सायबर मित्र और ज़िला स्तरीय सायबर सेल द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही के चलते आवेदक की संपूर्ण फ्रॉड गई राशि 26,000/- रुपये को होल्ड करवाने में सफलता प्राप्त की गई जिसे अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालयीन आदेश के द्वारा आवेदक के खाते में पुनःलौटाया जाएगा । 

देवास पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद ने बताया कि जहां एक तरफ़ सायबर फ्रॉड से बचने हेतु अनजान कॉलर को कोई भी निजी जानकारी शेयर ना करना और किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक ना करना ही सर्वोत्तम उपाय है, वहीं दूसरी तरफ़ सायबर फ्रॉड होने पर तत्काल सायबर हेल्पलाइन नंबर 1930 या डायल 100 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराने की अपील भी देवास जिलेवासियों से की है ।

पुलिस कप्तान के अनुसार “ऑपरेशन साइबर” की ख़ास बात यह है कि अब साइबर फ्रॉड होने पर आवेदक को दर-दर भटकने के ज़रूरत नहीं रही । जैसे ही फ्रॉड होता है,आवेदक को मात्र डायल 100 या 1930 पर कॉल करना होता है । कॉल प्राप्त होते ही थानों पर पदस्थ साइबर मित्र और ज़िला साइबर सेल ऐक्टिव हो जा ते हैं और आवेदक से संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर एनसीआरपी पोर्टल पर अपलोड कर रहे हैं । इस प्रकार साइबर फ्रॉड पीड़ितों को घर बैठे एक कॉल पर देवास ज़िला पुलिस राहत प्रदान कर रही है जिसका बेहद सकारात्मक फीडबैक जनता से प्राप्त हो रहा है । ज़िले में सायबर फ्रॉड के प्रत्येक मामले पर विशेष ध्यान देकर तत्काल फ्रॉड गई राशि को ना सिर्फ़ फ्रीज़ करवाया जा रहा है बल्कि विस्तृत रिपोर्ट बनाकर माननीय न्यायालय में पेश करते हुवे फ्रॉड गई राशि को पुनःआवेदक के खाते में भी लौटाया जा रहा है । 

                *उल्लेखनीय है कि जिलेवासियों को साइबर फ्रॉड से बचाने हेतु पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद द्वारा जारी "ऑपरेशन साइबर" के तहत ज़िला पुलिस साइबर सेल ने 1 नवंबर 2024 से लेकर आज दिनांक तक कुल ₹ 12,11,068/- रुपये की ठगी गई राशि वापस करवाई है एवं विभिन्न शिकायतों में ₹ 21,39,699 /- रुपये की राशि को होल्ड भी कराया है जिसे अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर आवेदकों को लौटाया जाएगा* । 

*पुलिस कप्तान ने बताया कि 1 नवंबर 2024 से जारी “ऑपरेशन सायबर” के तहत अब तक कुल 482 सायबर फ्रॉड शिकायतें प्राप्त हुई हैं,जिनमे त्वरित कार्यवाही करते हुवे कुल 110 मामलो में पुलिस ने राशि होल्ड करवाने में सफलता प्राप्त की है । इस प्रकार साइबर फ्रॉड मामलो में रिकॉर्ड 23% सक्सेस-रेट प्राप्त करते हुवे देवास पुलिस लगातार पेशेवर रूप में आगे बढ़ रही है* ।

*विशेष भूमिका*:- 1.निरी.अनिता सिंह 2.उनि कपिल नरवले 3.प्रआर सचिन चौहान 4.मप्रआर गीतिका कानुनगो 5.मआर आरती सिंह 6.निशा पाटोरिया 7.ज्योति कुमावत 8.आर राहुल बड़ोले


 दिनांकः- 14.01.2025*

*देवास पुलिस द्वारा जारी “ऑपरेशन त्रिनेत्रम-एक कैमरा जिला की सुरक्षा के नाम” के तहत थाना उदयनगर पुलिस ने संवेदनशील व व्यस्ततम इलाक़ों में जन-अभिप्रेरण उपरांत लगवाए सीसीटीव्ही कैमरा*।

*कैमरा लगवा कर क़ानून-व्यवस्था प्रवर्तन एवं क्राइम प्रिवेंशन में पुलिस के सहभागी बने सजग जन-प्रहरियों को पुलिस ने किया सम्मानित*

माननीय मुख्यमंत्री महोदय मध्यप्रदेश शासन श्री मोहन यादव की मंशानुरूप एवं पुलिस महानिदेशक महोदय श्री कैलाश मकवाना के मार्गदर्शन में अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक महोदय उज्‍जैन ज़ोन श्री उमेश जोगा एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय उज्‍जैन रेंज श्री नवनीत भसीन द्वारा अपराधों की रोकथाम एवं उनके त्वरित निराकरण को सुनिश्चित करने तथा आम जनता को सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के उद्देश्य से अधिक से अधिक सीसीटीव्ही कैमरा स्थापित करने हेतु सभी जिला पुलिस इकाइयों को निर्देशित किया गया है ।

इसी तारतम्य में जिला देवास में पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा *“ऑपरेशन त्रिनेत्रम”* प्रारंभ किया गया है,जिसके अंतर्गत जिला पुलिस द्वारा लगातार जिलेवासियों को स्वेच्छापूर्वक अधिक से अधिक सीसीटीव्ही कैमरा स्थापित करने हेतु अभिप्रेरित किया जा रहा है । पुलिस कप्तान के नेतृत्व में सभी थाना प्रभारी एवं एसडीओपी गली-मोहल्ला-गाँव-क़स्बे में लगातार भ्रमण कर आम जनता,व्यापारी वर्ग,स्थानीय जन-प्रतिनिधि एवं ग्रामीण तथा नगरीय निकायों को सीसीटीव्ही कैमरा की महत्ता के बारे में समझाइश देकर ज्यादा से ज्यादा कैमरा स्थापित करने हेतु अभिप्रेरित कर रहे हैं।

इसी अनुक्रम में दिनांक 14.01.2025 को अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बागली सुश्री सृष्टि भार्गव एवं थाना प्रभारी उदयनगर श्री भगवानदास बीरा के उल्लेखनीय अभिप्रेरण पर थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरी में कुल 02 नवीन सीसीटीव्ही कैमरे स्थापित किए गए है । सीसीटीव्ही कैमरे लगवा कर पुलिस कार्यप्रणाली में अहम सारथी बनने पर श्री अमित जैन को अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बागली सुश्री सृष्टि भार्गव द्वारा प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया ।

पुलिस कप्तान ने बताया कि “सीसीटीव्ही कैमरा” जहाँ एक तरफ़ अपराधियों पर अंकुश लगाते हैं,वहीं दूसरी तरफ़ किसी अपराध के घटित होने के उपरांत अपराधियों की त्वरित पहचान में भी बड़ी मदद करते हैं। इसी के साथ सीसीटीव्ही फुटेज, पुलिस विवेचना में अहम साक्ष्य बनते हैं जिनके आधार पर न्यायालय से अपराधियों को कठोरतम दंड दिलाने में भी पुलिस को मदद मिलती है । थाना उदयनगर के ग्राम पिपरी में क्षेत्रवासियों के द्वारा सीसीटीव्ही कैमरे लगाने का यह प्रयास जिले के नागरिकों को “ऑपरेशन त्रिनेत्रम” के तहत और अधिक कैमरा लगाने हेतु प्रेरित करेगा ।  

पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के अनुसार “ऑपरेशन त्रिनेत्रम” की ख़ास बात यह है कि जिला पुलिस के अभिप्रेरण उपरांत स्वयं जिलेवासियों द्वारा अधिक से अधिक संख्या में सीसीटीव्ही कैमरा लगवाने हेतु पुलिस को सहयोग प्रदान किया जा रहा है । सीसीटीव्ही कैमरा का स्थान स्थानीय पुलिस द्वारा किए गए “सुरक्षा-ऑडिट” के आधार पर निर्धारित किया जा रहा है,उक्त सुरक्षा ऑडिट में महिलाओं/बच्चियों के साथ होने वाली छेड़छाड़ की जगहों,चोरी नक़बज़नी के संवेदनशील क्षेत्रों,व्यस्ततम इलाक़ों जैसे बस स्टैंड/सराफ़ा बाज़ार आदि को वैज्ञानिक ढंग से चिह्नित किया गया है । साथ ही उक्त समस्त सीसीटीव्ही कैमरा को एक नेटवर्क में जोड़ते हुवे उसका लाइव फीड भी स्थानीय थाना पर दिया जा रहा है जहां से पुलिसकर्मीयों के द्वारा सतत निगाह गाँव/क़स्बों में रखी जा रही है । इस अभियान को अपने शुरुआती दिनों में ही स्थानीय जनता का बेहद सकारात्मक सहयोग प्राप्त हो रहा है ।

*उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक देवास के नेतृत्व में जिला देवास  में 1 नबम्‍बर 2024 से प्रारंभ किए गए “ऑपरेशन त्रिनेत्रम-एक कैमरा जिला की सुरक्षा के नाम” के तहत अब तक जिला में कुल 382 सीसीटीव्ही कैमरा स्थापित किए जा चुके हैं । आम जनों की सुरक्षा हेतु देवास पुलिस का यह अभियान आगामी दिनों में भी जारी रहेगा*।


            

 दिनांक: 13.01.2025*

*थाना कोतवाली पुलिस ने प्रतिबंधित चाइना डोर बेचते हुए 02 लोगों को गिरफ्तार कर 04 प्रतिबंधित चाइना डोर जप्त*

*संक्षिप्त विवरणः*-     पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के निर्देशानुसार जिले में प्रतिबंधित चाइनीज मांझे के उपयोग और विक्रय पर सख्त कार्यवाही की जा रही है । इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक देवास श्री दीशेष अग्रवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी कोतवाली श्री अजय गुर्जर के नेतृत्व में मुखबिर सूचना पर से थाना कोतवाली पुलिस आरोपी 01.नयन यादव पिता प्रेमप्रकाश यादव निवासी भवानी सागर देवास 02.रोहित पिता रतन कहार निवासी भवानी सागर देवास को गिरफ्तार कर 04 प्रतिबंधित चाइना डोर जप्त की जाकर आरोपियो के विरूद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 43/2025 धारा 223,3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

*सराहनीय कार्यः*- उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी कोतवाली श्री अजय सिंह गुर्जर,उनि जितेंद्र यादव,सचिन सोनगरा,आर गोपाल,सूरज सिंह सिकरवार की सराहनीय भूमिका रही ।

        

 दिनांक: 14.01.2025*

*Dial 100 की तत्काल प्रभावी कार्यवाही*

*संक्षिप्त विवरणः*- पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद द्वारा Dial 100 को घटना की सूचना मिलने पर तत्काल कार्यवाही हेतु करने हेतु निर्देशित किया गया है । जिस पर से Dial 100 द्वारा निरन्तर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है । 

          इसी क्रम में थाना औद्योगिक क्षेत्र में एक वेन व स्विट कार का एक्सिडेट हो जाने से तीन व्यक्ति के घायल हो जाने की सूचना Dial 100 को प्राप्त हुई । सूचना पर से तत्काल थाना औद्योगिक क्षेत्र अन्तर्गत टाटा चौराहा के पास *Dial 100 FRV* वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया । Dial 100 पुलिस स्टाफ में आर 743 नंद किशोर तिवराय एवं पायलेट विनेश यादव ने मौके पर पहुँचकर घायलो को अस्पताल में भर्ती करवाया जहाँ घायल व्यक्तियों को समय पर उपचार मिला ।

           थाना सोनकच्छ में एक अज्ञात वाहन के द्वारा राह चल रही महिला को टक्कर मारने की सूचना *Dial 100* पर प्राप्त हुई । जिस पर से थाना सोनकच्छ अन्तर्गत पुष्‍पगिरी के पास FRV को तत्काल मदद के लिए रवाना किया गया । *Dial 100*  पुलिस स्टाफ आर 934 रविन्‍द्र एवं पायलेट रविन्‍द्र गुनाया ने मौके पर पहुँचकर घायल को शासकीय अस्पताल सोनकच्छ में भर्ती करवाया जहाँ घायल व्यक्ति को समय पर उपचार मिला ।

       *देवास पुलिस द्वारा आमजन से अपील है कि किसी भी प्रकार की पुलिस सहायता के लिये Dial 100 पर तत्काल सम्पर्क करें* ।

Post a Comment

0 Comments