पंडित रघुनंदन समाधिया प्रधान संपादक मां भगवती टाइम्स
देवास( रघुनंदन समाधिया) 1 फरवरी 2025 से प्रदेश में फिर से मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना शुरू की जा रही है इसके तहत 1 फरवरी को पहली ट्रेन जबलपुर से शिर्डी के लिए जाएगी साथ ही उमरिया से भी शिर्डी के लिए भी एक ट्रेन रवाना होगी ट्रेन में 279 दर्शनार्थी उमरिया से जाएंगे ,कटनी से 200 यात्री जबलपुर से 300 यात्री दर्शन के लिए रवाना होंगे इसी के साथ 7 फरवरी को दूसरी ट्रेन मुरैना से रामेश्वरम के लिए जाएगी जिसमें मुरैना से 279 दर्शनार्थी, ग्वालियर से 300 यात्री दतिया से 200 यात्री दर्शन के लिए रवाना होंगे पश्चात। 15 फरवरी को छतरपुर से द्वारका के लिए ट्रेन रवाना होगी जिसमें छतरपुर से 279 दर्शनार्थी जाएंगे टीकमगढ़ से 200 यात्री और उज्जैन से 300 दर्शनार्थ रवाना होंगे। फिर 23 फरवरी को भिंड से नागपुर के लिए ट्रेन रवाना होगी जिसमें भिंड से 279 दर्शनार्थी ग्वालियर से 300 यात्री दतिया से 200 तीर्थ यात्री दर्शन के लिए रवाना होंगे। शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी व कार्यकारी अध्यक्ष प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने बताया कि 2024 में मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का जो शेड्यूल जारी हुआ था उसमें भी पूरे वर्ष देवास सहित पूरे जिले को उस शेड्यूल में शामिल नहीं किया गया था जिले का या शहर का कोई भी बुजुर्ग किसी भी तीर्थ में दर्शन के लिए नहीं पहुंच पाये उस समय भी हमने अनुरोध किया था कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के शेड्यूल में देवास और देवास जिले को शामिल किया जाए लेकिन हमारे अनुरोध को स्वीकार नहीं किया गया नहीं भारतीय जनता पार्टी के किसी भी निर्वाचित जनप्रतिनिधि ने इस और ध्यान दिया कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का लाभ देवास एवं देवास जिले के बुजुर्गों को मिलना चाहिए इस दिशा में उन्होंने कोई प्रयास ही नहीं किये । कांग्रेस की मांग है कि अभी 2025 को लेकर मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का कार्यक्रम आगे और बनाया जाएगा उसमें देवास एवं देवास जिले को शामिल किया जाए वहीं देवास एवं जिले के लिए सीट भी आरक्षित की जाए जिस से जिले के शहर के बुजुर्गों को मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का लाभ मिल सके। वहीं क्षेत्र के विधायक एवं सांसद महोदय से भी अनुरोध है कि इस संदर्भ में वे आवश्यक कदम उठाए एवं संबंधित विभाग को निर्देशित करें की उक्त योजना का लाभ देवास एवं देवास जिले के बुजुर्गों को दिलवाएं।
0 Comments