रॉयल ब्रिगेड कप क्रिकेट प्रतियोगिता - मैच में आकर्षक बल्लेबाजी, गेंदबाजी व फील्डिंग का नजारा

पंडित रघुनंदन समाधिया प्रधान संपादक मां भगवती टाइम्स


 देवास। श्रीमंत तुकोजीराव पवार इंडोर स्टेडियम भोपाल रोड़ पर रॉयल ब्रिगेड द्वारा आयोजित रात्रि कालीन रॉयल ब्रिगेड कप क्रिकेट प्रतियोगिता में हो रहे हैं शानदार मुकाबले। विधायक प्रतिनिधि भरत चौधरी ने बताया कि खेले गए मैचों में पहले मैच में रालमंडल ने बेटिंग करतेे हुए 6 अवर मे 66 रन बनाए जिसमें राहुल 20 रन, जयपाल 18 रन बनाए गेंदबाज अमर 2 अवर मे 2 विकेट लिए जयसिंह 2 अवर 1 विकेट, जवासिया  6 अवर मे 43 रन, संतोष 25 रन बनाए । गेंदबाज जयपाल 2 विकेट, संदीप 2 विकेट, विजेता रालमंडल 23 रन से बनाए मेन ऑफ द मैच  जयपाल रन 18 विकेट 2 लिए। दूसरे मैच में होस्यारी ने बैटिग करते हुए 6 अवर मे 58 रन बनाए। अंतर 16 रन। गेंदबाज सुमित 2 अवर मे 3 विकेट, श्रीराम और अनमोल 2-2 विकट। खजुरिया ने बैटिग करते हुए 3.4 गेंद मे 59 रन बनाए जिसमें गोविंद रन 17, गेंदबाज मनीष 2 अवर मे 3 विकेट लिए। विजेता खजुरिया 6 विकेट से मेन ऑफ द मैच सुमित 2 अवर मे 3 विकेट लिए । तीसरे मैच में रालामंडल ने 6 अवर 84 रन बनाए जिसमें जितेंद्र 24 रन, गेंदबाज सुमित 2 अवर 3 विकेट। खजुरिया ने 6 अवर 59 रन बनाए जिसमें गोविंद 33 रन, गेंदबाज राहुल और नातु 1-1 विकेट लिए।



विजेता रालामंडल 35 रन से मैच जीता। मेन ऑफ द मैच राहुल 1 विकेट 10 रन बनाए। चौथे मैच मेंं खाटू श्याम 72 रन, अतुल 22 रन, गेंदबाज अज्जु और सत्रुल 1-1 विकेट लिए। टाउन टर्फ 5 अवर 77 रन, सुरेश  37 रन दिपेश 36 रन नाट आउट रहे। विजेता टोवान् तरफ 10 विकेट से मेन ऑफ द मैच  सुरेश 37 रन । पांचवे मैच में वार्ड 33 ने 6 अवर मे 98 रन बनाए जिसमें शिवराज 40 रन, गौरव 23 रन, गेंदबाज सागर 3 विकेट 2 अवर मे । वार्ड 38 की टीम ने 49- 6 अवर मे बनाए तथा 33 रन से विजय हुई। गेंदबाज लखन 1 अवर 2 विकेट, दिपेश 1 अवर 1 विकेट,अमन 1 अवर 1 विकेट विजेता वार्ड 33 49 रन से। मेन ऑफ द मैच शिवराज 40 रन। महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, समाजसेवी रघुवीर भदौरिया, नेता सत्तापक्ष मनीष सेन ,कुलदीप जोशी, एम आई सी सदस्य धर्मेन्द्र सिंह बैस,गणेश पटेल,पार्षद बाबू यादव, इरफान अली,इमरान दर्पण,विपुल अग्रवाल एवं मनीष पाटीदार आदि ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया।

Post a Comment

0 Comments