पत्रकारों ने एडिशनल एसपी को सौंपा ज्ञापन

देवास : कमल गर्ग राही : पंडित रघुनंदन समाधिया प्रधान संपादक मां भगवती टाइम्स

देवास।कन्नौद।पिछले दिनों हुए खातेगांव क्षेत्र के पत्रकार हर्षित तिवारी के साथ भाजपा नेता एवं उनके सहयोगी द्वारा सोशल मीडिया पर धमकी भरे मैसेज को लेकर खातेगांव थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की गई जहां थाना प्रभारी के द्वारा की गई एफआईआर से संतुष्ट नहीं होने के कारण मंगलवार को कन्नौद के पत्रकारों ने एकत्रित होकर एसपी संपत उपाध्याय देवास के नाम का ज्ञापन एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा तथा एसडीएम कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार अंजली गुप्ता को ज्ञापन सौंपकर मामले की जांच करवा कर उचित कार्रवाई की मांग की गई इस मौके पर बड़ी संख्या में पत्रकारगण मौजूद थे। इस संबंध में एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने पत्रकारों को आश्वस्त किया कि 24 घंटे में मामले की गंभीरता से जांच कर कार्रवाई की जाएगी।


Post a Comment

0 Comments