पंडित रघुनंदन समाधिया मां भगवती टाइम्स
देवास । मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री प्रकाश सिंह चौहान ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत देवास एवं बागली द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन पर तीन उपयंत्रियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। सीईओ जिला पंचायत ने जनपद पंचायत देवास के उपयंत्री भरत झकोरे, केशव निगम तथा जनपद पंचायत बागली की टीना झाणिया को कारण बताओ नोटिस जारी किये हैं। इस संबंध में संबंधित अपना प्रतिउत्तर दिनांक 02 जनवरी 2023 को अधिकारी जिला पंचायत कार्यालय के समक्ष उपस्थित होकर प्रस्तुत करें। अन्यथा एक पक्षीय कार्यवाही की जावेगी जिसके लिये आप स्वयं उत्तरदायी होंगे।
जारी आदेशानुसार उल्लेख है कि दिनांक 26 दिसंबर 2022 को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना की गूगल मीट के माध्यम से समीक्षा के दौरान इन उपयंत्रियों के द्वारा अपने सेक्टर में दिए गए लक्ष्य को पूर्ण नहीं किया गया। जो कि घोर लापरवाही की श्रेणी में आता है।
0 Comments