पत्रकार सलमान खान की गोली मारकर हत्या, प्रदेश में पत्रकार असुरक्षित, देवास जिले के समस्त पत्रकार साथी इस घटना की घोर निंदा करते हैं

साभार : साप्ताहिक चलता चक्र : देवास : पंडित रघुनंदन समाधिया : प्रधान संपादक


मां भगवती टाइम्स परिवार की ओर से पत्रकार साथी को सादर नमन भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।


देवास। सारंगपुर। मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के सारंगपुर में अज्ञात तीन चार युवकों ने अस्पताल के पास रात आठ बजे के आसपास पत्रकार की गोली मार कर हत्या कर दी। श्री सलमान पर एक बार पूर्व में भी जान लेवा हमला हुआ किन्तु राजनिति के मकड़जाल में फसा प्रशासन नहीं जागा और आखिर एक कलमकार  की हत्या हो गई। एम पी ब्रकिंग जनरललिस्ट यूनियन देवास जिला अध्यक्ष पंडित प्रमोद मैहता ने कड़े शब्दों में निन्दा करते हुए मध्यप्रदेश के सभी पत्रकारों को आव्हान किया की सभी अपने स्तर पर निंदा प्रस्ताव लाकर मध्यप्रदेश शासन को पत्रकारों की सुरक्षा के लिए और मृतक साथी पत्रकार श्री सलमान खान के परिवार को न्याय दिलाने तथा शासन पत्रकार सलमान खान के परिवार को आर्थिक सहायता एवं परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा करें। इस दुखद घटना पर सर्वश्री रमेश डाबी,कमल गर्ग,राकेश इनानिया,संदीप जायसवाल,सुनिल जैन, सुनिल यादव,महेश साहू,मनोज डाबी,जे की भाटिया, कैलाश परिहार,हेमचंद गोयल, सुरेश कछाबा,आमीन मंसूरी सहित जिले के पत्रकारों ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री श्री यादव से मध्यप्रदेश में पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कदम उठाने एवं मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता के साथ एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की है। इस घटना पर समूचे मध्यप्रदेश में सभी पत्रकार साथी ज्ञापन के माध्यम से बगैर किसी संघटन के एक होकर ज्ञापन देने की अपील की है। साथ ही सभी साथी अपने समाचार पत्र में समाचार लगाकर इसका विरोध करें।

Post a Comment

0 Comments