किसानों ने निकाली विशाल ट्रैक्टर रैली,जिले भर से पहुंचे किसान,सोयाबीन, मक्का फसल सर्वे, की मांग,सोयाबीन पर 1200 रु अनुदान,जंगली जानवरों से मुक्ति हेतु देवास में किसानों ने भरी हूंकार,हजारों किसानों के साथ लगभग 800 टेक्टर पहुंचे शहर में,राजोदा बायापास बालगढ विकासनगर चोराहा भोपाल चोराहा होकर पहुची रैली,500 से अधिक ट्रेक्टरों के साथ भाकिसं ने निकाली विशाल रैली, पीएम व सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

पंडित रघुनंदन समाधिया : प्रधान संपादक : मां भगवती टाइम्स

देवास। भारतीय किसान संघ ने अपनी मांगों को लेकर के विशाल ट्रेक्टर रैली निकालकर प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री के नाम जिलाधीश को ज्ञापन सौंपा। संघ के जिलाध्यक्ष हुकुुमचंद पटेल ने बताया कि रैली में जिले भर से किसान अपने 800 ट्रेक्टरों के साथ सम्मलित हुए। रैली राजोदा बायपास, बालगढ़, विकास नगर चौराहा, भोपाल चौराहा होते हुए कृषि उपज मंडी क्र 2 पहुंची जहां पर पदाधिकारियों ने सभा को संबोधित करते हम दुखी शोषित पीडि़त किसान की आवाज है हम ना सरकार के विरोध में है ना प्रशासन के विरोध में है आज हजारों किस शहर में आए लेकिन किसी को कोई समस्या नहीं हुई कोई भी कंपनी अपना प्रोडक्ट बनाती है तो लाभ जोड़कर प्रोडक्ट बेचती हैं लेकिन किसान आज अपने फसल घाटे बेच रहा है हमने देश के भंडार भर दिए अब सरकार की ड्यूटी बनती है किसानों को भाव दिलाए प्रांत महामंत्री रमेश दांगी जिला अध्यक्ष हुकम पटेल ने कहा जिले में सोयाबीन एवं मक्का फसल का अत्यधिक नुकसान हुआ है।

आज ही सर्वे टीम गठित करके करके सर्वे कराकर राहत राशि दिलाई जाए एवं सोयाबीन का सर्थमन मूल्य 4892रुपए है इसमें राज्य शासन 1200 रु राहत जोड़कर किसानों को दे इंदौर बैतूल नेशनल हाईवे एवं इंदौर बैतूल इंदौर बुधनी रेलवे लाइन का मुआवजा चार गुना दे। सभा के पश्चात प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री के नाम ए डी एम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि खेत की बिजली 12 घंटे दिन में दी जाए। इन्दौर बेतुल नेशनल हाईवे एवं इन्दौर बुधनी रेलवे लाईन भूमि अधिग्रहण मे कानून में सुधार कर चार गुना मुआवजा दिया जाए एवं जमीन की गाइडलाइन बढ़ाई जाई। बिजली औवर लोड ट्रांसफॉर्म अंडर लोड किया जाए। जंगली जानवर एवं आवारा पशुओं से फसलों में होने वाले नुकसान क्षतिपूर्ति दी जाए 

राजस्थान शासन की तर्ज पर 1000 के स्टांप पर हक त्याग किया जाए। मालवा प्रांत महामंत्री रमेश दांगी, प्रांत प्रचार प्रमुख गोवर्धन पाटीदार, जिला प्रभारी आनंदसिंह आजंना ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष बहादुर सिंह राजपूत, कैदारमल पाटीदार, नारायण मंडलोई, चम्पालाल मुकाती, आंनद मेहता, गोर्वधन पंवार, राकेश जाट, आकांक्षा यादव,पूजा यादव, राकेश चौहान, गणेश रावत, हुकुम सेंधव, एवं क्षेत्र के हजारो किसान उपस्थित थे।

देवास। सोयाबीन के भाव, फसल सर्वे और अन्य मांगों को लेकर भारतीय किसान संघ ने करीब 500 से अधिक ट्रेक्टरों के साथ विशाल रैली निकालते हुए सभा की और प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। तहसील मंत्री राजेंद्र जोशी ने बताया कि शहर के प्रमुख मार्गों पर ट्रैक्टर रैली निकाली। जिले से बड़ी संख्या में किसान अपने ट्रैक्टरों के साथ स्थानीय राजोदा जेल बाइपास पर एकत्र हुए। यहां से बायपास होते हुए बालगढ़, विकास नगर चौराहा, कैला देवी, सयाजी द्वार, भोपाल चौराहा होते हुए कृषि उपज मंडी प्रांगण-2 पहुंचे। 


जहां सभा का आयोजन भी हुआ। इस दौरान किसान संघ के पदाधिकारियों ने किसानों को संबोधित भी किया। किसानों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कृषि उपज मंडी में ही प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम एडीएम प्रवीण फुलपगारे को ज्ञापन सौंपा। किसानों की है कि सोयाबीन के दाम 6 हजार रुपए प्रति क्विंटल किए जाए। जिले में यलो मौजेक के कारण सोयाबीन की फसल खराब हुई है। जिसका सर्वे करवाकर इसकी क्षतिपूर्ति राशि दी जाए। सभी फसलों की खरीदी समर्थन मूल्य पर की जाए। भारतीय अनुदान राशि दी जाए। जंगली जानवर आवारा पशुओं से फसलों में होने वाले नुकसान की क्षतिपूर्ति दी जाए। किसानों को तार फेंसिंग के लिए 80त्न अनुदान दिया जाए। भूमि अधिग्रहण कानून किसान हितैषी बनाया जाए और अगर अति आवश्यक है तो मुआवजा 5 गुना किया जाए। जल्दी नर्मदा लाओं खेत खलिहान बचाओं आदि मांगे रखी गई। 


किसानों ने कहा है समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण किया जाए। इस अवसर पर भाकिसं जिलाध्यक्ष हुकुम पटेल, मालवा प्रांत महामंत्री रमेश दांगी, मालवा प्रांत प्रचार प्रमुख गोवर्धन लाल पाटीदार, विशाल आंजना, आनंद मेहता, देवास तहसील अध्यक्ष मूलचंद पाटीदार, कार्यकारिणी सदस्य नरेंद्र डाबी, राजपाल डाबी, सुनील शर्मा, विरेन्द्र पटेल, कैलाश पटेल, सुभाष पटेल, श्रीराम कुमावत, रमेश कुमावत, कृष्णपाल सिंह, गोपाल आंजना, चंद्रसिंह सरकार सहित बडी संख्या में देवास जिले की समस्त तहसीलों व गांवों के किसान इस महारैली में शामिल हुए।


Post a Comment

0 Comments